Search

किरीबुरू : सारंडा के गांवों में ग्रामीणों को मलेरिया से बचाने के लिए सीआरपीएफ ने भी कसी कमर

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के किरीबुरु पीएचसी में ग्रामीणों को मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारी से बचाने के लिए मंगलवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिला पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सीआरपीएफ की 197 बटालियन के संयुक्त प्रयास से उक्त शिविर लगाया गया था. शिविर में किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर एंव सीआरपीएफ 197 बटालियन की कंपनी कमांडर नुपुर चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-health-of-the-labor-leader-sitting-on-hunger-strike-due-to-the-demands-of-the-supply-laborers-deteriorated/">मनोहरपुर

: सप्लाई मजदूरों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबीयत बिगड़ी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-helth-2-1.jpeg"

alt="" width="513" height="342" />

शिविर का अवश्य लाभ उठाए ग्रामीण : एसडीपीओ

इस चिकित्सा शिविर में मरीजों का मलेरिया जाँच, कोविड का बूस्टर डोज एवं कुष्ठ रोगों का भी इलाज किया गया. इसमें बुखार, मलेरिया, सर्दी-खांसी, चर्म रोग आदि से ग्रसित मरीज ज्यादा पहुंचे थे. इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि यह टीम 20 जुलाई को सारंडा के सुदूरवर्ती गांव धर्नादिरी में चिकित्सा शिविर लगायेगी. उक्त क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण मरीज इस शिविर में आकर अपना इलाज अवश्य करायें. चिकित्सकों की टीम में मौजूद डॉ नागमणी बेहरा ने मरीजों को समझाया तथा लोगों से बारिश के मौसम में पानी उबालकर पीने, मच्छरदानी का नियमित इस्तेमाल करने और अंधविश्वास का कतई सहारा नहीं लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-under-the-new-education-policy-2020-studies-will-be-done-in-ku-process-will-start/">चाईबासा

: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत केयू में होगी पढ़ाई, प्रक्रिया शुरू

सभी को दी गई जरूरी दवाइयाँ

चिकित्सा शिविर में रुतागुटू अस्पताल के डॉक्टर नागमणी बेहरा, टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक कुमार ने किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के अलावे सारंडा के विभिन्न गांवों से आये मरीजों व बच्चों का इलाज कर जरुरी दवाइयां दी. इस दौरान थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़, लेप्रोसी विशेषज्ञ गुरुचरण कुंकल, आदेशपालक आशीष सिंहदेव, एमपीडब्लू लखन हंसदा, फर्मासिस्ट देवदास साहू, एएनएम कुशुम देवी, अनीमा मिंज, सुशीला मुंडू, समीर अहमद, समाजसेवी सोनु सिरका आदि दर्जनों मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp