: खड़े डंपर से टकराई कार, एक घायल
बच्चों को हर हाल में शिक्षित करें - कमांडेंट
[caption id="attachment_741486" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> ग्रुप फोटो में ग्रामीणों के साथ कमांडेंट व अन्य पदाधिकारी.[/caption] उन्होंने सारंडा के ग्रामीणों से कहा कि सभी अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करे. शिक्षा व ज्ञान ऐसा चीज है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है. उन्होंने लोगों से किसी भी परिस्थिति में कानून विरोधी कार्य नहीं करने, ऐसे लोगों से दूरी बनाकर मेहनत-मजदूरी कर शांति पूर्ण जीवन जीने की अपील की. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ सारंडा में ग्रामीणों की सुरक्षा व सेवा के उद्देश्य से आयी है. हमारे सभी जवान व पदाधिकारी आपके परिवार के अभिन्न अंग हैं. हमसे जो बन पडे़गा वह हर संभव सहयोग करते रहेंगे. इस दौरान गांव के मुंडा जयराम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-celebrated-birth-anniversary-of-st-monica-patroness-of-mothers/">चाईबासा
: माताओं की संरक्षिका संत मोनिका की मनाई गई जयंती [wpse_comments_template]
Leave a Comment