Kiriburu (Shailesh Singh) : सीआरपीएफ की ई-26 बटालियन के सहायक कमांडेंट शिबु मलिक के नेतृत्व में बुधवार को पौधरोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के प्रोस्पेक्टिंग उच्च विद्यालय किरीबुरू में आयोजित हुआ. सहायक कमांडेंट शिबु मलिक ने अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर दर्जनों पौधे लगाए. उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधरोपन करने की अपील की. पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए कितना उपयोगी व महत्वपूर्ण है उसकी जानकारी उन्होंने विस्तार से दी. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हाई बिरुवा, सहायक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं, सीआरपीएफ के जवान आदि मौजूद थे. [caption id="attachment_711731" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_41_26072023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पौधे लगाते स्कूली बच्चे[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-last-date-for-filing-income-tax-return-is-july-31-penalty-will-be-imposed-for-delay/">जमशेदपुर
: आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, देर होने पर लगेगी पेनल्टी [wpse_comments_template]
Leave a Comment