Search

किरीबुरु : कड़ी धूप में बाजार लगने से ग्राहक और दुकानदार परेशान, सड़ रही सब्जियां

[caption id="attachment_291014" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/market-1-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> मीना बाजार का खाली शेड[/caption] kiriburu  :  मेघाहातुबुरु के मीना बाजार में बाजार शेड होने के बावजूद शनिवार को यहां  लगने वाली सप्ताहिक शनिचरा हाट शेड के बाहर खुले आसमान में कड़े धूप में लगाई जा रही है. इससे दुकानदार व ग्राहक सभी परेशान रह रहे हैं. प्रत्येक शनिवार को मेघाहातुबुरु में शनिचरा हाट का आयोजन किया जाता है. इस हाट में सारंडा के दूर-दराज गांवों व शहरों से किसान व व्यापारी अपना कृषि व वनोत्पाद के अलावे अन्य समान बिक्री के लिए लाते है . दुःख की बात यह है कि जहाँ यह सप्ताहिक हाट खुले आसमान के नीचे लगता है, इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bajrang-balis-court-punished-on-hanuman-jayanti/">चाईबासा

: हनुमान जयन्ती पर सजा बजरंग बली का दरबार

सब्जियां भी खराब होती है.

शेड का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह से खाली रहता है. लोग इस शेड में अपनी दुकानें नहीं लगाकर इस भीषण गर्मी व धूप में सड़क किनारे सब्जी व अन्य दुकानें लगाते नजर आ रहे हैं. इससे न सिर्फ दुकानदार व खरीददार परेशान हो रहे हैं, बल्कि धूप व गर्मी की वजह से सब्जियां भी खराब हो जाती है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस-प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि मिलकर बाजार को बाजार शेड में लगाने का आदेश दुकानदारों को दे तो सभी मौसम में दुकानदारों व ग्राहकों को विभिन्न परेशानी से निजात मिलेगी. लोगों को धूप और  वर्षा में परेशान नहीं होना पडे़गा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp