alt="" width="300" height="135" /> मीना बाजार का खाली शेड[/caption] kiriburu : मेघाहातुबुरु के मीना बाजार में बाजार शेड होने के बावजूद शनिवार को यहां लगने वाली सप्ताहिक शनिचरा हाट शेड के बाहर खुले आसमान में कड़े धूप में लगाई जा रही है. इससे दुकानदार व ग्राहक सभी परेशान रह रहे हैं. प्रत्येक शनिवार को मेघाहातुबुरु में शनिचरा हाट का आयोजन किया जाता है. इस हाट में सारंडा के दूर-दराज गांवों व शहरों से किसान व व्यापारी अपना कृषि व वनोत्पाद के अलावे अन्य समान बिक्री के लिए लाते है . दुःख की बात यह है कि जहाँ यह सप्ताहिक हाट खुले आसमान के नीचे लगता है, इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bajrang-balis-court-punished-on-hanuman-jayanti/">चाईबासा
: हनुमान जयन्ती पर सजा बजरंग बली का दरबार

Leave a Comment