Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू एवं
मेघाहातुबुरु शहर में 30 मई को सीडब्ल्यूसी, लेबर डिपार्टमेंट (चाईबासा) एवं
किरीबुरू थाना ने संयुक्त रूप से बाल मजदूरी के खिलाफ रेस्क्यू अभियान
चलाया. इस क्रम में उक्त टीम ने
किरीबुरू स्थित साप्ताहिक मंगलाहाट, बैंकमोड़, प्रोस्पेक्टिंग, मीना बाजार आदि क्षेत्रों में स्थित दुकानों, गैरेज,
वासिंग सेंटर, होटल व अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर कई गरीब व मासूम बच्चों का रेस्क्यू
किया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कुल चार बच्चों का रेस्क्यू किया गया
है. रेस्क्यू किए गए बच्चे दुकानों सहित विभिन्न स्थानों में बाल मजदूरी कर रहे
थे. छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत देकर
छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-the-guidelines-of-the-government-should-be-followed-at-all-costs-vidyut-gm/">साहिबगंज
: सरकार के गाइडलाईन का हर हाल हो पालन : विद्युत जीएम सरकार के दिशा-निर्देश पर की जा रही है कार्रवाई - सीडब्ल्यूसी
इस संबंध में
सीडब्ल्यूसी के एक पदाधिकारी ने बताया की सरकार के दिशा-निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही
है. रेस्क्यू किए गए बच्चों को चाईबासा स्थित बाल कुंज लेकर
जाएंगे. ऐसे बच्चों का संरक्षण, शिक्षा आदि हेतु सरकार ने महत्वपूर्ण योजना चला रखी
है. इस योजना का लाभ दिलाकर गरीब, अनाथ आदि ऐसे बच्चे जो बाल मजदूरी की ओर अग्रसर हैं, उनका बेहतर भविष्य व परवरिश करने का कार्य किया
जाएगा. उल्लेखनीय है कि किरीबुरू-मेघाहातुबुरु शहर में दर्जनों गरीब व अनाथ बच्चे शिक्षा से दूर रहकर फुटपाथ आदि पर सोते
हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-150-people-examined-in-young-indias-dental-check-up-camp/">आदित्यपुर
: यंग इंडिया के दांत जांच शिविर में 150 लोगों की हुई जांच कचड़े की ढ़ेर में तलाशते हैं अपना भविष्य
वह दिन में गलियों में घूम-घूमकर
कुड़ा व
कचड़े की
ढे़र पर अपना भविष्य तलाशते नजर आते
हैं. कुछ बच्चे तो होटल, गैरेज, दुकानों आदि में जूठा बर्तन, प्लेट साफ करते अथवा विभिन्न प्रकार के मजदूरी करते, भीख मांगते नजर आते
हैं. इनमें से कुछ बच्चे गलत संगत में
पड़कर दुकानों व घरों में चोरी करते भी कई बार
पकडे़ जाते
हैं. ऐसे हीं बच्चों को उक्त टीम रेस्क्यू कर चाईबासा स्थित बाल कुंज ले जाकर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा उनको शिक्षा व समाज की मुख्य धारा से
जोड़ने का कार्य
करेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment