alt="" width="135" height="300" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jewelry-worth-2-lakhs-stolen-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-bagbeda/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में बंद मकान का ताला तोड़कर 2 लाख के जेवर की चोरी
alt="" width="135" height="300" /> ताज मोहम्मद ने बताया कि सुबह ठग ने फोन कर पूछा कि चिकन कट गया है. हां कहने पर व्हाट्सऐप नम्बर पर कटा चिकन का फोटो और बिल भेजने को कहा. उसके बाद उसने कहा कि मेरे अधिकारी आपके नम्बर पर ऑनलाइन पैसा भेज रहे हैं. पहले उसने हमारे फोन पे नम्बर पर 5 रुपए डाला और कहा कि आप पुनः 5 रुपये हमारे खाते में डालें. उस नम्बर पर 5 रूपये डालते ही उसने कहा कि अब आप अपना खाता चेक कीजिए. आपका व हमारा 5-5 रुपया जुड़ कर 10 रुपये हो गया होगा. वास्तव में ताज मोहम्मद के खाते में 10 रुपया हो गया था. उसके बाद 4800 रुपया बिल का पैसा डालने को कहा, ताकि उसका डबल पैसा जुड़ कर आपके खाते में चला जायेगा. लेकिन ताज मोहम्मद ने एक बार 600 और दूसरी बार 1800 रूपये ठग के खाते में भेजा. लेकिन वहां से कोई पैसा वापस नहीं आया. उसके बाद ठग ने पुनः फोन कर पूरा पैसा डालने को कहा. जब ताज मोहम्मद को संदेह हुआ और वह ठग से पैसा मांगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-farmer-friends-were-told-how-to-protect-kharif-crops-from-cold/">चाईबासा
: कृषक मित्रों बताए गए खरीफ फसलों को ठंड से बचाने के तरीके इस पर भारतीय सेना का पदाधिकारी कहने वाला ठग वर्दी की कसम खाकर कहा कि हम इतने कम पैसा की ठगी करेंगे क्या. आप हमपर भरोसा कर बिल का पूरा पैसा डालें. लेकिन ताज मोहम्मद ने दोबारा पैसा नहीं डाला. इससे वह बच गया. इस दौरान ताज मोहम्मद को मात्र 1800 रूपये का ही नुकसान उठाना पडा़. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष साइबर अपराधियों ने जगन्नाथपुर का एक पानी टंकी सप्लायर को ठगी का शिकार बनाकर किरीबुरु सीआरपीएफ कैंप में पानी टंकी पहुंचाकर खलबली मचा दी थी [wpse_comments_template]

Leave a Comment