इस तरह के मैसेज लोगों को भेज रहे हैं. इसमें एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिस पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड अपडेट करने को कहा जा रहा है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-worship-of-agricultural-machinery-and-livestock-will-be-done-at-bandana-and-sohrai-preparations-begin/">चांडिल
: बांदना व सोहराय पर कृषि यंत्र व पशुधन की होगी पूजा, तैयारी शुरू
नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से प्राप्त करें जानकारी व सूचना
हालांकि बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी संजय कुमार सिंह व एसबीआई किरीबुरू के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेजों पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेजों को तत्काल डीलीट कर दें. अगर किसी प्रकार की जानकारी चाहिए अथवा संदेह को दूर करना हो तो नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से मिल जानकारी व सूचना प्राप्त करें. साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही अपना ओटीपी, बैंक खाता व पैन कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी किसी अनजान के साथ शेयर न करें. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-two-minor-girls-missing-relatives-appeal-to-police-for-help/">किरीबुरू: दो नाबालिक लड़की लापता, परिजनों ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment