Search

किरीबुरू : साइबर अपराधी लोगों को बैंक केवाईसी करवाने का भेज रहे मैसेज

Kiriburu (Shailesh Singh) : साइबर अपराधियों द्वारा ठगी हेतु अलग-अलग तरीकों से लोगों को भेजे जा रहे व्हाट्सऐप व टेक्स्ट मैसेज से लोग परेशान हैं. धनतेरस के दिन से लेकर अब तक बैंक का केवाईसी अपडेट नहीं होने की वजह से खाता बंद होने समेत अलग-अलग मैसेज लोगों को भेजे जा रहे हैं. कुछ मैसेज 8328704985 नंबर से तो कुछ अलग-अलग नंबरों से मिल रहे हैं. साइबर अपराधी "Dear SBI User Your SBl YONO Account Will be Block today Due to incomplete kyc please Open Link and update Pan number. https://kycheck.net/aaa"

इस तरह के मैसेज लोगों को भेज रहे हैं. इसमें एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिस पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड अपडेट करने को कहा जा रहा है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-worship-of-agricultural-machinery-and-livestock-will-be-done-at-bandana-and-sohrai-preparations-begin/">चांडिल

: बांदना व सोहराय पर कृषि यंत्र व पशुधन की होगी पूजा, तैयारी शुरू

नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से प्राप्त करें जानकारी व सूचना

हालांकि बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी संजय कुमार सिंह व एसबीआई किरीबुरू के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेजों पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेजों को तत्काल डीलीट कर दें. अगर किसी प्रकार की जानकारी चाहिए अथवा संदेह को दूर करना हो तो नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से मिल जानकारी व सूचना प्राप्त करें. साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही अपना ओटीपी, बैंक खाता व पैन कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी किसी अनजान के साथ शेयर न करें. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-two-minor-girls-missing-relatives-appeal-to-police-for-help/">किरीबुरू

: दो नाबालिक लड़की लापता, परिजनों ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp