Search

किरीबुरु: भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर याद किए गए दत्तोपंत ठेंगड़ी

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु स्थित खान मजदूर संघ एवं मेघाहातुबुरु स्थित मेघाहातुबुरु श्रमिक संघ (दोनों संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) कार्यालय में 23 जुलाई को दोनों अलग-अलग इकाइयों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के शिल्पकार दत्तोपंत ठेंगड़ी को स्मरण करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके पदचिह्नों पर चलने की शपथ ली. [caption id="attachment_366515" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/meghatuburu-khadan-sangh.jpg"

alt="" width="600" height="278" /> मेघाहातुबुरु स्थित भामस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम.[/caption] इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-rain-started-farmers-got-hope/">पटमदा

: शुरू हुई बारिश, किसानों में जगी आस

ये थे उपस्थित

किरीबुरु के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवित्र मोहन नायक, प्रकाश मोहंती, गोकुल कुमार नायक, अश्विन कुमार माझी, दाउद कुल्लू, सूर्य नारायण बेहरा, प्रमोद कुमार महतो, प्रफुल्ल पात्रो, संजय गुइया, मोटू लोहार आदि उपस्थित थे. मेघाहातुबुरु में अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, महामंत्री जगन्नाथ चातर, मंत्री अमित झा, उपाध्यक्ष श्री जोंगा, संतोष कुमार पंडा, सरगेया अंगारिया, अनूप शर्मा, अजीत प्रसाद, मोहन बोयपाई, प्रताप सेठी, सुनील सिंकु, लाखो धनवार आदि. इसे भी पढ़े : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-to-save-mankind-it-is-necessary-for-every-person-to-plant-saplings-chief/">मझगांव

: मनुष्य जाति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक रूप से पौधा लगाना जरूरी- मुखिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp