Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म व हत्या के विरोध में चिकित्सकों का 24 घंटे का राष्ट्रव्यापी हड़ताल शनिवार से शुरू हो गई है। इस हड़ताल का आह्वान भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से किया गया है. अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएन सोरेन ने कहा कि हड़ताल के दौरान ओपीडी सेवा बंद है. इसके साथ ही 24 घंटे तक चलने वाले हड़ताल के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और घायलों की देखभाल की जाएगी. अनुमंडल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी के लिए डॉ. विकास मार्डी अस्पताल में तैनात है. डॉ विकास मार्डी ने बताया कि सुबह से आकस्मिक सेवा के लिए पहुंचे कुल 9 मरीजों का जांच किया गया है. चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन में हम सभी चिकित्सक शामिल हैं. दूसरी ओर निजी अस्पताल के चिकित्सक भी सर्जरी एवं ओपीडी सेवा से अपने को अलग रखा है इमरजेंसी के लिए एक चिकित्सक अस्पताल में तैनात है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : कातिकोड़ा तालाब से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
[wpse_comments_template]