Search

किरीबुरू : छोटानागरा के हेंदेबुरु नदी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा थाना अंतर्गत हेंदेबुरु नदी से सोनापी गांव के हेंदेबुरु टोला निवासी बुधराम साड़ींग (24 वर्ष) का शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है की युवक हत्या कर अज्ञात आरोपियों द्वारा शव को गांव के समीप नदी में फेंक दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा के नेतृत्व में मृतक का क्षत-विक्षत व सड़ा-गला शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में लगी है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-uday-choudhary-was-murdered-in-a-rivalry-arising-out-of-brown-sugar-business-ssp/">जमशेदपुर

: ब्राउन शुगर कारोबार से उत्पन्न रंजिश में हुई थी उदय चौधरी की हत्या : एसएसपी

पुलिस ने शव बरामद कर प्रारंभ की मामले की जांच पड़ताल

घटना के बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि बुधराम साड़ींग पिछले चार दिनों से घर से गायब था. इस बात की जानकारी मृतक की पत्नी ने अपने ससुर को 7 सितंबर की शाम को दी. इसके बाद घर वाले बुधराम की खोजबीन में लग गए, तभी उन्हें पता चला की एक शव नदी में पड़ा है. घर वालों ने नदी में जाकर देखा तो वह शव बुधराम का ही था. इसके बाद घर वालों से मिली जानकारी के बाद आज पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sona-singh-injured-in-road-accident-dies-during-treatment/">किरीबुरू

: सड़क दुर्घटना में घायल सोना सिंह की इलाज के दौरान मौत

जल्द ही मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा : थाना प्रभारी 

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की संभावना है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. दूसरी तरफ ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि बुधराम बाहरी पत्ता व्यापारियों को सारंडा से पत्ता संग्रह कराकर दिलाने का कार्य करता था. इसके एवज में उसे कुछ पैसे व्यापारियों से मिलते थे. वह सीधा व अच्छा स्वभाव का युवक था. फिर उसकी हत्या किसने व क्यों की वह पता नहीं चल पा रहा है. इस घटना के पीछे युवक के करीबी साथियों का हाथ होने की संभावना जतायी जा रही है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bamboos-engaged-in-the-construction-of-water-tank-are-inviting-accident/">चाईबासा

: पानी टंकी के निर्माण में लगे बांस दे रहे हैं दुर्घटना को निमंत्रण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp