Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा स्थित करमपदा गांव में गुरुवार को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत के उप मुखिया मो. शमशाद आलम व पंचायत सचिव लिबिया बिरुवा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार की ‘हर घर तिरंगा झंडा अभियान’ को सफल बनाने का निर्णय लेते हुये सभी को अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने को कहा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वह भारतीय हैं व अपने-अपने घरों में वे हर हाल में तिरंगा झंडा लगायेंगे. यह हमारे लिये गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: कुणाल षाड़ंगी ने दिव्यांग को भेंट की अत्याधुनिक व्हील चेयर
ऐसे भी हमें अपने देश के तिरंगा झंडे से बेहद प्यार है. हमें भारतीय होने पर पूरा गर्व है. देश के तमाम नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म व समुदाय से क्यों न हों, उन्हें अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाना चाहिए. इस बैठक में वार्ड सदस्य सुनीता तोपनो, सावित्री कोडा़, सुकुरमुनी चेरवा, जेमा मुंडा, चन्द्र राम मुंडा, सुशील चेरवा, लखिन्द्र पान, वीरेन्द्र सिंह, रोमल तोपनो आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : हाथियों के निरंतर आने से ग्रामीणों के साथ वन विभाग व पुलिस-प्रशासन की भी बढ़ी परेशानी