Kiriburu : छोटानागरा स्थित बहुउद्देशीय भवन प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम मुंडा बिनोद बारिक की अध्यक्षता में डीएमएफटी के शासी-न्यास समिति की विशेष बैठक सह ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में गांव से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों ने ग्राम सभा के संज्ञान में लाया. इसमें अनेक योजनाओं को ग्रामसभा में डीएमएफटी निधि से पूर्ण कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. ग्रामसभा से जो योजनाएं पारित की गईं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/braking-bus-full-of-passengers-fell-into-a-ditch-in-dhanbad-many-injured/">धनबाद
में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल उसमें धर्मरगुटू संथाल सरना स्थल की चहारदीवारी निर्माण, छोटानागरा स्थित लोहार टोली से प्रकाश के घर तक एक किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटानागरा में चार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, प्राथमिक विद्यालय अजीता पहाड़ (धर्मरगुटू) में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति, तुकुसेल सरकारी चेकडैम का पुनर्निर्माण, छोटानागरा चबूतरा से सरना स्थल तक एक किलोमीटर पीसीसी सड़क और पुलिया निर्माण शामिल है. बैठक में अरुण दास, जितेन्द्र दास, सुनील गोप, संजय गोप, सोमवारी देवी, प्रेमो बारिक, महतो गोप, विनोती गोप, सावित्री बारिक आदि दर्जनों मौजूद थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : ग्रामसभा में डीएमएफटी निधि से योजनाओं को पूरा करने का लिया गया निर्णय

Leave a Comment