: चेचिस व ट्रेलर में टक्कर से लगी आग, एक चालक की जलकर मौत, दूसरा गंभीर
हर बार मिला केवल आश्वासन - दुकानदार
[caption id="attachment_741359" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="233" /> छत से गिरता प्लास्टर.[/caption] मीना बाजार के दुकानदार हसन कुरैसी, केदार जयसवाल, पलटन गुप्ता, सुरेन्द्र शाह, कौशल प्रसाद, उमेश भगत, रवि जयसवाल, मो. नसीम, अरुण कुमार, राज किशोर शाह, संतोष शाह आदि ने बताया कि यहां सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा 27 पक्का दुकान बनाकर वर्षों से भाडे़ पर लगाया गया है. इसके अलावे बाजार शेड का हिस्सा लगभग 20-25 दुकानदारों को दुकान बनाने के लिये भाडे़ पर आवंटित किया गया है. कई दुकानदार शेड में दुकान बना चुके हैं. प्रबंधन से अनेकों बार शौचालय समस्या व बाजार क्षेत्र में पेबर ब्लॉक लगाकर सौन्दर्यीकरण कराने को कहा गया. हर बार आश्वासन मिला लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-middle-aged-committed-suicide-by-hanging-in-depression/">चाकुलिया
: अधेड़ ने डिप्रेशन में फांसी लगाकर आत्महत्या की
प्रबंधन करे सहयोग - दुकानदार
रविवार को बाजार के दुकानदार शौचालय निर्माण कराने के लिए आपस में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. यह आवेदन पंचायत की मुखिया व मेघाहातुबुरु प्रबंधन को देकर शौचालय निर्माण व बाजार का सौन्दर्यिकरण की मांग तेज करेंगे. सभी ने कहा कि दुकानदार मेघाहातुबुरु प्रबंधन के स्वच्छता अभियान के साथ हैं. मेघाहातुबुरु टाउनशिप एवं बाजार को साफ व स्वच्छ रखना चाहते हैं. बशर्ते प्रबंधन भी हमारा सहयोग करे. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-25-kv-transformer-was-installed-on-the-initiative-of-the-mla/">डुमरिया: विधायक की पहल पर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया [wpse_comments_template]
Leave a Comment