Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन की अध्यक्षता में किरीबुरु थाना परिसर में बकरीद पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में लोगों ने एक स्वर में कहा कि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जैसे शहर में कभी भी शांति समिति की बैठक की आवश्यकता नहीं है. इस शहर में रहने वाले तमाम लोग अलग-अलग जाति, धर्म, समुदाय, प्रांत तथा अलग-अलग विचारधारा के होने के बावजूद हम सभी एक हैं. चुनाव के समय ही हम सभी सिर्फ अलग-अलग प्रत्याशी को वोट देते हैं. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद हम सभी यह नहीं जानते हैं कि कौन प्रत्याशी जीता अथवा हारा. वह हमारे लिये काम करेगा अथवा नहीं करेगा. लेकिन हमें स्वयं इस शहर के व्यापक समाज व समुदाय के लिये न सिर्फ काम करना है, बल्कि दूसरे क्षेत्र के लोगों की मुसीबत में भी हमेशा खड़ा रहना है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सर्पदंश से बच्ची की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
सभी पर्व हर धर्म के लोगों का है
उन्होंने कहा कि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु की जनता के लिये बकरीद, ईद, होली, दीपावली, दुर्गापूजा, मुहर्रम, बड़ा दिन अथवा क्रिसमस, इस्टर, माघे पर्व, बाहा पर्व, समेत सभी धर्म, समुदाय से जुड़े पर्व व त्योहार हम सभी का पर्व है. इसे हम सभी सामूहिक रुप से मनाते ही नहीं हैं, बल्कि स्वयं द्वारा बनाई गई इस व्यवस्था को जीते हैं. जिला प्रशासन किरीबुरु में शांति समिति की बैठक का आयोजन तब तक करना बंद कर दे, जब तक की यहां बेहतर इंसान व मानवता का ख्याल रखने वाले लोग रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में पांच दिनों में पूरी होगी नामांकन प्रक्रिया
बैठक में ये थे उपस्थित
इस दौरान मुखिया पार्वती किड़ो, मुखिया प्रफुल्लीत ग्लोरिया तोपनो, मुखिया लिपि मुंडा, उप मुखिया सुमन मुंडू, उप मुखिया इरशाद अली, उप मुखिया शमशाद आलम, प्रतिमा सिंह, वीरेन्द्र मिश्रा, आलम अंसारी, शानी हेस्सा, कनक मिश्रा, वीर सिंह मुंडा, अबरार अहमद, रब्बे आलम आदि के अलावे एसआई बीबी सिंह, एसआई दिलीप माझी, अनूप कुमार घटक आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]