Search

किरीबुरु : अस्पताल कर्मी को पीटने वाले जवान पर कार्रवाई करने की मांग

Kiriburu : मृत मरीज के संबंध में सूचना देने गए सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल के कर्मचारी राज किशोर करुवा की पिटाई किरीबुरु थाने में तैनात जवान मेंजस टोप्पो ने कर दी. इस घटना को लेकर सेल अस्पताल प्रबंधन व पंचायत प्रतिनिधियों में जवान के खिलाफ गुस्सा है. सभी ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर दोषी जवान के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी ने भी मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व संजय नायक नामक एक अज्ञात मरीज को गंभीर स्थिति में सेल अस्पताल में बड़ाजामदा के लोगों ने भर्ती कराया था. इलाज के दौरान एक जनवरी की रात उसकी मौत हो गई.

युवक के मौत की सूचना पुलिस को दी गई थी

इसकी सूचना किरीबुरु पुलिस को दी गई. किरीबुरु पुलिस ने मृतक का शव शीत गृह में रखवा कर मृतक के परिवार की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान किरीबुरु पुलिस व अस्पताल कर्मियों के संयुक्त प्रयास से मृतक के परिवार का पता कर उन्हें घटना की सूचना भेजी गई. मृतक के परिजन ओडिशा के तुरुमुंगा से 2 जनवरी की शाम किरीबुरु अस्पताल शव लेने पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने अपने कर्मचारी राज किशोर करुवा को मृतक के परिजनों के साथ दो जनवरी की शाम लगभग 7 बजे किरीबुरु थाना भेजा, ताकि इसकी जानकारी थाना प्रभारी को देकर उनसे जरूरी निर्देश प्राप्त किया जा सके. किरीबुरु थाना प्रभारी के कहने पर ही मृतक को भर्ती लिया गया था. पीड़ित कर्मचारी राजकिशोर के अनुसार वह मृतक के परिवार के साथ थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देने थाना गया.

जवान ने मृतक के एक परिजन को भी पीटा

थाना गेट पर खड़े जवान से पूछा कि थाना प्रभारी कहां हैं. इस पर जवान मेंजस टोप्पो बिना किसी वजह के राजकिशोर व मृतक के परिवार के एक सदस्य की पिटाई कर दी और कहा कि थाना प्रभारी का नम्बर बोर्ड पर लिखा है बात कर लो. उसने इस घटना की जानकारी थाना में मौजूद अन्य पदाधिकारियों व बाद में अस्पताल प्रबंधन को दी. इसके बाद अस्पताल के सीएमओ डॉ एम कुमार ने थाना प्रभारी अशोक कुमार को फोन कर दोषी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर किरीबुरु की मुखिया पार्वती किडो, पंसस संजीव गुप्ता, कनक मिश्रा आदि पीड़ित राज किशोर करुवा के साथ थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को घटना की पूरी जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp