Search

किरीबुरु : करमपदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में टावर वैगन वाहन ज्वाइंटर में फंसकर हुई बेपटरी

[caption id="attachment_235319" align="aligncenter" width="215"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/IRIBURU-BEPATRY-1-215x300.jpg"

alt="" width="215" height="300" /> बेपटरी हुई वैगन.[/caption] Kirburu : करमपदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग साढे़ सात बजे रेलवे की टावर वैगन वाहन ज्वाइंटर में फंसने की वजह से बेपटरी हो गई. इससे बड़ी दुर्घटना टल गई. आज इसी मार्ग से साउथ-इस्टर्न रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी रेलवे के विशेष सैलून से करमपदा होते हुए किरीबुरु रेलवे स्टेशन आने वाली थी, लेकिन इस घटना की वजह से उनका किरीबुरु आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/mark-zuckerberg-lost-31-billion-in-one-day-slipped-to-10th-place-in-the-list-of-rich/">एक

दिन में मार्क जुकरबर्ग को 31 अरब डॉलर की चपत, रईसों की लिस्ट में 10वें स्थान पर फिसले
महाप्रबंधक अर्चना जोशी इस घटना की वजह से रेंगड़ा स्टेशन से बर्सुवा स्टेशन की ओर चली गईं. उनके विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कार्यक्रम में लगभग दो घंटा विलम्ब हो गया है. किरीबुरु रेलवे स्टेशन पर सेल व रेलवे के अधिकारी महाप्रबंधक अर्चना जोशी का स्वागत के लिये घंटों इंतजार करने के बाद लौट गये. रेलवे ने टावर वैगन वाहन के बेपटरी होने संबंधी मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp