Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु में हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. सेल की किरीबुरु खदान में माइनिंग, प्लांट, सर्विस सेंटर, सिविल ऑफिस, मेघाहातुबुरु खदान के प्लांट, माइनिंग एवं खदान गेट के अलावे ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय, बाकल हाटिंग समेत 10 स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. सबसे भव्य आयोजन मेघाहातुबुरु स्थित ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया. यहां शहरवासी अपने-अपने परिवार व बच्चों के साथ भारी भीड़ में पहुंचे. हालांकि दोपहर में वर्षा से कुछ देर के लिये पूजा में थोड़ी खलल भी डाली.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : कार एवं बाइक में टक्कर में एक घायल, अस्पताल में भर्ती
दूसरी ओर सभी पूजा पंडालों के लिये पिछले 27 वर्षों से मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार पुष्पेन्दु दास ने बताया कि पहले 25 स्थानों पर पूजा होती थी. वह सभी स्थानों के लिये मूर्ति बनाते थे, लेकिन अब मात्र 10 स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा हो रही है. इससे साफ पता चल रहा है कि बेरोजगारी, महंगाई आदि वजहों से लोगों में पूजा का उत्साह कम हुआ है. क्षेत्र की तमाम निजी खदानें बंद होने से बेरोजगारी चरम पर है. लोगों के पास पैसा नहीं है कि वह अपना परिवार पालें या फिर सामूहिक पूजा के आयोजन में सहयोग राशि देकर पूजा करें.