Kiriburu : नोवामुंडी थाना क्षेत्र के दानाउली गांव में झाड़ी काट रही तीन बच्चों की मां से देवर ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता ने थाना में देवर के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराई है. सोमवार को किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने नोवामुंडी थाना में पहुंचकर पीड़िता का बयान कलमबंद किया है. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उनके पति पेशे से राजमिस्त्री हैं. घटना के दिन भी वह मजदूरी करने नोवामुंडी गया था. महिला घर में अपने तीनों बच्चों को छोड़कर बागान घेरने के लिये झाड़ी काटने गई हुई थी. सुनसान जगह देखकर रिश्ते के देवर बलराम गोप ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-associations-truck-and-highway-will-not-be-allowed-to-be-parked-in-rural-village/">किरीबुरु
: ग्रामीण गांव में नहीं खड़ा करने देंगे एसोसिएशन का ट्रक व हाईवा घटना के बाद पति को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद महिला ने वहां से घर लौटकर पति को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पति-पत्नी तीनों बच्चों को लेकर नोवामुंडी थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : नोवामुंडी थाना के दानाउली गांव में महिला से देवर ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Leave a Comment