Search

किरीबुरू : सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक

Kiriburu (Shailesh Singh) : सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को निरंतर जारी वर्षा के बावजूद सारंडा क्षेत्र के तमाम शिवालयों एंव मंदिरों में शिव भक्तों की लगी रही भीड़. इस दौरान ॐ शांति स्थल, लोकेश्वर मंदिर, काली मंदिर आदि तमाम मंदिरों में महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने जलाभिषेक किया. लोग पैदल और वाहनों से मंदिरों में पहुंचे रहे थे. किरीबुरु के लोकेश्वर मंदिर प्रांगण में ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु द्वारा शिव भक्तों एंव तमाम जनता के लिये भव्य खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया. [caption id="attachment_383092" align="alignnone" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/13.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> भोग बनाते सेल के ठेकेदार व कारीगर.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yellow-alert-for-three-days-in-kolhan-warning-of-partial-and-heavy-rain/">जमशेदपुर

: कोल्हान में तीन दिनों का येलो अलर्ट, आंशिक एवं भारी वर्षा की चेतावनी

सीआईएसएफ के जवानों ने भोग बनाने में किया मदद

इसमें सहयोग के लिये सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हुए. निरंतर हो रही वर्षा के बावजूद सेल के ठेकेदार, सीआईएसएफ के जवान एंव कारीगर भोग बनाने में लगे हैं, ताकि समय से भक्तों को प्रसाद के रुप में भोग खिलाया जा सके. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कपूर गुप्ता, सुजीत दास, वृजनाथ प्रसाद, वीरेन्द्र मिश्रा, जलेश्वर गिरी, तूषार प्रधान, सुरेश पात्रो, शुषांत गिरी, सीआईएसएफ के जवानों में टी खम्मो, आर के त्रिपाठी, संजीव बर्मण, अमित बासुमचारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-investigation-into-the-murder-of-husband-and-wife-focuses-on-missing-daughter-khushboo/">जमशेदपुर:

 पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp