किरीबुरु: साईकिल रैली में भाग ले रहे डीएफओ के पुत्र असंतुलित होकर हादसे के हुए शिकार, चोटिल

Kiriburu : शनिवार को वन विभाग कार्यालय किरीबुरु से बराईबुरु वन विश्रामागार तक (लगभग 16 किलोमीटर) तक आयोजित साईकिल रैली में भाग ले रहे सारंडा के डीएफओ चन्द्रमौली प्रसाद सिन्हा के पुत्र पुल्कित चन्द्रा (27 वर्ष) ॐ शांति स्थल मंदिर के समीप मोड़ पर असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो गए. इस दुर्घटना के बाद रैली के साथ चल रही टीएसएलपीएल के एम्बुलेंस से उन्हें तत्काल सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया. उल्कित चन्द्रा के चेहरे व सिर में चोट आई है, जिस कारण उन्हें दो स्थानों पर टांके लगे हैं. डॉ एमएस दास, एंव वरिष्ठ ड्रेसर बोआस बोदरा द्वारा उनका इलाज किया गया. डॉ एमएस के दास अनुसार पुल्कित को गंभीर चोट नहीं है तथा वह खतरे से बाहर हैं.
Leave a Comment