Search

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खान का खान सुरक्षा निदेशक व अन्य ने किया निरीक्षण

Kiriburu : खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) अन्तर्गत मनाया जा रहा 59वां सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खान का निरीक्षण किया गया. खान सुरक्षा निदेशक अल्ताफ अंसारी की मौजूदगी में निरीक्षक दल के पदाधिकारी सह कन्वेनर टीसी साई (नुआगांव लौह अयस्क खादान), लखन साव (सानिंदपुर लौह और बॉक्साईड खदान), बिबास्वान गहन (ठकुरानी लौह अयस्क खादान), रहीमुतुल्ला खान (ऊंचाबली आयरन एंड मैगनीज खदान) ने मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक डीबी जैकर, महाप्रबंधक संजय कुमार, उप महाप्रबंधक बी कटारिया, सुरक्षा अधिकारी मानस रंजन राऊत आदि अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया. इस दौरान उक्त निरीक्षक दल ने खदान के सभी विभागों, पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित स्थिति आदि का अध्ययन किया. विभिन्न ट्रेडों से जुड़े सेलकर्मियों का टेस्ट लेकर विजेता को पुरस्कृत किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-KHDAN-11-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

प्रतियोगिता का लक्ष्य शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त करना : खान सुरक्षा निदेशक

लगातार न्यूज से बातचीत में खान सुरक्षा निदेशक अल्ताफ अंसारी ने बताया कि उत्पादन के आधार पर चाईबासा रीजन के अधीन आने वाली 72 खादानों को छः अलग-अलग ग्रुप में बांट कर सुरक्षा मानकों का बेहतर प्रबंधन करने हेतु प्रतियोगिता कराई जा रही है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खदान के अंदर अथवा बाहर साल भर शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करना है. इस सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर भारी तादाद में जनता को शामिल कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करना होता है, लेकिन कोरोना की वजह से यह कार्य नहीं कर सिर्फ निरीक्षक दल के सदस्य खदानों में जाकर खदान प्रबंधनों द्वारा सुरक्षा को लेकर अपनाए जा रहे संसाधनों का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर सभी खदान प्रबंधन नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. तमाम खदान प्रबंधन बेहतर सुरक्षा मैनेजमेंट अपनाकर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आना चाह रही है. मशीन की भागीदारी ज्यादा और आदमी की कम हो जाएगी तो दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर होगी. हालांकि खदानों में भारी वाहनों व कर्मचारियों की भागीदारी अधिक रहती है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लेकिन हमें यह प्रयास करना है कि सुरक्षा से जुड़े तमाम नियमों का पालन करते हुए और स्वयं सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर कार्य करें, ताकि किसी भी कर्मचारी को खरोच तक नहीं आए, जिससे प्रबंधन और कर्मचारियों का परिवार खुशहाल रहे.

एमई ऑपरेटर पशुपति महतो, देवकी नंदन प्रसाद हुए पुरस्कृत

ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का विवरण : ऑपरेटर ट्रेड टेस्ट में एमई ऑपरेटर पशुपति महतो (वरिष्ठ एचवीडी) और देवकी नंदन प्रसाद (एमई ऑपरेटर), मैकेनिकल में चक्रो सिंकू, इलेक्ट्रिकल में चंदन कुमार सिंह को पुरस्कृत किया गया. दुर्घटना रहित ठेका मजदूरों में जीत मोहन (माइनिंग), बच्चू सिंह हेस्सा (मैकेनिकल) और मान सिंह (इलेक्ट्रिकल) को पुरस्कृत किया गया. दुर्घटना रहित सेलकर्मियों में एसआई गुड़िया (माइनिंग), बलभद्र नायक (मैकेनिकल) और एएल करण (इलेक्ट्रिकल) को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के उप कमांडेंट मनजीत सिंह, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, आलोक वर्मा, डॉ पीआर सिंह, अवधेश सिंह, रमेश सिन्हा आदि अधिकारियों के अलावे विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp