किरीबुरु: जरूरतमंदों में कंबल का वितरण, बारिश के कारण बढ़ी ठंड में मिली राहत
Kiriburu : किरीबुरु में पिछले दो दिनों से जारी निरंतर वर्षा, घना कोहरा एवं कड़ाके की ठंड के बीच सारंडा के किरीबुरु पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम कुई एवं पूर्व मुखिया सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंगल गिलुवा द्वारा कंबल का वितरण किया गया. प्रोस्पेक्टिंग, मेन मार्केट, टीओपी हाटिंग, रेलवे हाटिंग, गाड़ा हाटिंग के 102 अत्यंत गरीब, वृद्ध व जरूरतमंद ग्रामीणों व महिलाओं के बीच ठंड के इस मौसम में समय पर कंबल मिलने से वे काफी खुश दिखे. उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार, पुलिस-प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों का हमेशा से यह प्रयास रहता है कि ठंड की वजह से किसी ग्रामीण व वृद्ध की मौत नहीं हो. आज का कंबल वितरण कार्यक्रम उसी उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया. हालांकि इससे पूर्व लगभग हर बार ठंड खत्म होने के दौरान या बाद में कंबल का वितरण लोगों के बीच होता था जिससे जरूरमंदों को ठंड के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन इस बार समय से कंबल मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान पंसस संजीव गुप्ता, सुदर्शन मेलगांडी, राहुल क्षेत्री, नमिता हेम्ब्रम, श्याम गुप्ता, वीरेन्द्र मिश्रा, किशोर क्षेत्री, संजय नायक, प्रदीप पान, कृष्णा दास, जमादार तीयू, पंकज पान, जितन नाग इत्यादी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment