: परसुडीह में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
कोई भी पार्टी रोजगार की बात नहीं करता
हसलुद्दीन खान ने कहा कि कोई भी नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो रोजगार की बात नहीं करता, न ही बेरोजगारों को रोजगार दिलाता है. इसी को देखते हुए आज असंगठित कामगार कांग्रेस यूनियन आप लोगों से मिलकर और सदस्यता अभियान चलाकर एक नया ग्रुप स्थापित करने जा रहा है. इसका नाम गुवा बेरोजगार ग्रुप होगा. यह ग्रुप गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, नोवामुंडी आदि तमाम क्षेत्रों में अलग-अलग बनाया जायेगा. इस ग्रुप के तहत असंगठित कामगार यूनियन विभिन्न खदान क्षेत्रों में रोजगार की मांग कर बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने का कार्य करेगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-25-players-shortlist-for-under-19-cricket-competition/">चाईबासा:अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये 25 खिलाड़ी शार्टलिस्ट
बेरोजगारों की समस्या को यूनियन व संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारियों के पास रखा जाएगाा
बैठक में उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की समस्या को यूनियन व संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु के पास भी रखा जायेगा. ताकि सभी बेरोजगारों की समस्या का समाधान करा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराई जा सके. इस दौरान मौके पर चंदन गोच्छाईत, गणेश करुवा, सुनील गोच्छाईत, टिकलु पान, आकाश गोच्छाईत, भारती गोच्छाईत, अंजू गोच्छाईत, उर्मिला गोच्छाईत, लीला गोच्छाईत सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-committee-staged-a-protest-on-the-demand-to-make-navdiha-a-block/">गिरिडीह: नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग पर समिति ने दिया धरना [wpse_comments_template]

Leave a Comment