Search

किरीबुरु : दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर में दूर-दराज गांवों से पहुंचे दिव्यांग

Kiriburu : नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील स्पोर्टस कांप्लेक्स मैदान में मंगलवार को दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर लगाया गया. शिविर में भारी संख्या में दिव्यांगों की उपस्थिति दर्ज की गई. उक्त शिविर उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व नोवामुंडी के अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा, बीडीओ अनुज बंदो, टाटा स्टील नोवामुंडी के महाप्रबंधक, नोवामुंडी अस्पताल के सीएमओ, थाना प्रभारी अंकिता सिंह आदि की मौजूदगी में लगाया गया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/73-9-prisoners-in-jharkhand-jails-are-lodged-without-punishment-waiting-for-the-courts-decision/">झारखंड

के जेलों में 73.9% कैदी बिना सजा के हैं बंद, कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजार

दूर-दराज गांवों से 375 दिव्यांग पहुंचे

[caption id="attachment_272790" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/divyang-shivir-1.jpg.png"

alt="" width="600" height="270" /> शिविर में दिव्यांगों का जांच करते चिकित्सक.[/caption] अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा ने बताया की शिविर में सारंडा समेत नोवामुंडी प्रखंड के दूर-दराज गांवों से 375 दिव्यांग पहुंचे. सभी दिव्यांगों का चिकित्सीय जांच विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया. जरूरतमंदों को जल्द ही दिवयांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/hit-run-death-in-jharkhand-will-now-give-4-lakh-compensation-to-victims-family/">झारखंड

में हिट एंड रन से मौत पर अब मिलेगा पीड़ित परिजनों को 4 लाख मुआवजा

बिना प्रमाण पत्र के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में असमर्थ

गौरतलब है कि नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है. इसके कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में असमर्थ है. प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि कभी चिकित्सक तो कभी सक्षम पदाधिकारी मौजूद नहीं रहते थे. सुदूरवर्ती गांवों से विभागीय कार्यालय हमेशा आना-जाना भी दिव्यांगों के लिये आसान नहीं था.

शिविर के आयोजन से सैकड़ों लोगों को मिला लाभ

दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुये ही उपायुक्त ने विशेष शिविर का आयोजन किया. शिविर के आयोजन से सैकड़ों लोगों को लाभ मिला. सारंडा के करमपदा क्षेत्र से 19 समेत किरीबुरु थाना क्षेत्र से एक बस में भरकर दर्जनों दिव्यांग नोवामुंडी स्थित उक्त शिविर में गये थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-38-posts-of-non-teaching-staff-will-be-filled-in-lbsm-college-the-government-has-given-approval/">चाईबासा

: एलबीएसएम कॉलेज में भरे जायेंगे शिक्षेकत्तर कर्मियों के 38 पद, सरकार ने दी स्वीकृति  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp