Search

किरीबुरू : हर्षोल्लास मनाई गई दीपावली, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी

Kiriburu (Shailesh Singh) :  दीपावली पर्व किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एंव आसपास के शहरों एंव गांवों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सार्वजनिक रूप से बैंक मोड़, प्रोस्पेक्टिंग, मेन मार्केट आदि स्थानों पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई. इसके अलावे लोगों ने अपने घरों में में भी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा की. दीपावली के अवसर पर पूरा शहर रंग-बिरंगी लाईटों, दीया और मोमबतियों से रात भर जगमगाता रहा.   [caption id="attachment_453534" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/kiriburu-diwali12.jpg"

alt="" width="600" height="404" /> दीपावली पर पटाखें जलाती बच्चियां.[/caption] इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-minister-champai-soren-inaugurated-the-puja-pandal-of-the-sarvajanin-kali-puja-committee/">आदित्यपुर

: सार्वजनिन काली पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का मंत्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन

26 व 27 अक्टूबर को आ दिखा जलवा डांस प्रतियोगिता का होगा आयोजन 

[caption id="attachment_453535" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/kiriburu-diwali44.jpg"

alt="" width="600" height="289" /> रंग-बिरंगी लाईटों से सजा घर.[/caption] लोगों ने अपने घर में खूबसूरत रंगोली भी बनाई थी. वहीं देर रात तक लोगों ने जमकर आतिशबाजी की . पुलिस-प्रशासन की कड़ी सख्ती व गश्ति की वजह से जुआ का खेल नहीं हुआ. दीपावली के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं घटी. दीपावली के मद्देनजर लक्ष्मी पूजा कमिटी बैंक मोड़ के तत्वाधान में आगामी 26 व 27 अक्टूबर को आ दिखा जलवा डांस प्रतियोगिता का आयोजन शाम सात बजे से बंगाली क्लब में किया जायेगा. यह जानकारी कमिटी के पदाधिकारी चंदन चौधरी ने दी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kali-puja-is-being-done-in-krishnapur-village-of-mp-vidyut-varan-mahato-since-64-years/">आदित्यपुर

: सांसद विद्युत वरण महतो के गांव कृष्णापुर में 64 वर्ष से हो रही है काली पूजा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp