: डेंगू मरीजों को जीवन दान दे रहा है नमो फैंस क्लब – सतीश शर्मा
किरीबुरू : कार्यालय का सारा कार्य हिन्दी में करें - कमलेश राय

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू प्रबंधन के तत्वावधान में एचआरडीसी सेंटर हिल्टॉप में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद सीजीएम ने सभी सेलकर्मियों को शपथ दिलाया. उन्होंने कहा कि हम राजभाषा के संवर्द्धन के प्रति सदैव प्रयासरत रहेंगे. सभी ने सेल के चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश का संदेश पढ़ा. अमरेन्दु प्रकाश ने अपने संदेश में कहा कि हिन्दी भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है. किसी भी देश का समग्र विकास तभी संभव है जब उसके निवासी अपनी मातृभाषा में चिंतन, मनन और लेखन करें. मातृभाषा ही ज्ञान तथा अनुभव की अभिव्यक्ति का सबसे सहज और उत्तम माध्यम है. भारत की प्राचीन साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत में आधुनिक काल के अनेक जटिल प्रश्नों के उत्तर छुपे हैं. निःसंदेह इस प्राचीन ज्ञान को आधार बनाकर 21वीं सदी के भारत का बेहतर विकास किया जा सकता है. इस प्राचीन ज्ञान से मार्गदर्शन पाने के लिए हिंदी का सहज ज्ञान अत्यंत आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-namo-fans-club-is-donating-lives-to-dengue-patients-satish-sharma/">आदित्यपुर
: डेंगू मरीजों को जीवन दान दे रहा है नमो फैंस क्लब – सतीश शर्मा
: डेंगू मरीजों को जीवन दान दे रहा है नमो फैंस क्लब – सतीश शर्मा
Leave a Comment