: मलेरिया से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव शुरू
किरीबुरू : घायल बस चालक से मिलने सेल अस्पताल पहुंचे भाजपा के दर्जनों नेता

Kiriburu (Shailesh Singh) : मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में सेल किरीबुरू खदान के बस चालक सह ठेका श्रमिक श्रीकांत पान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद घायल को किरीबुरू-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर, जानकारी मिलने के बाद भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता घायल चालक से मिलने अस्पताल पहुंचे. सभी ने श्रीकांत पान से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया एवं जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मंगल सिंह गिलुवा ने सेल अस्पताल के चिकित्सकों व सहयोगी मेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने जरूरी मदद भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-spraying-of-ddt-started-to-prevent-malaria/">चाईबासा
: मलेरिया से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव शुरू
: मलेरिया से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव शुरू
Leave a Comment