Search

किरीबुरु : चुनाव में किरीबुरु पूर्वी पंचायत में पेयजल समस्या सबसे बड़ा मुद्दा

Kiriburu :  पंचायत चुनाव में किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मेन मार्केट, मंगलाहाट हाटिंग, पीडब्ल्यूडी हाटिंग, गाड़ा हाटिंग, प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिये सबसे बड़ा मुद्दा व समस्या पेयजल से जुड़ा है. उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्रों में लगभग 200 परिवार रहते हैं. मालूम हो कि यहां सेल की किरीबुरु व मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा पाइप लाईन द्वारा कुछ स्थानों पर पानी का प्वाइंट दिया गया है. लेकिन इससे लोगों की पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पाती है. यहां के लोगों ने बताया की लगभग 45 मिनट पेयजल की आपूर्ति होती है, जिसमें एक परिवार को मुश्किल से दो बाल्टी पानी मिल पाता होगा. वहीं, अनेक परिवार पानी से वंचित भी रह जाते हैं. विदित हो कि मेन मार्केट के लोगों ने बताया की कुछ दिन पूर्व उनके आग्रह करने पर एक पानी टैंकर नियमित इस्तेमाल हेतु एक संपन्न व्यक्ति द्वारा भेजा गया था. जिससे कुछ हद तक उनकी समस्या दूर हो जाती थी. लेकिन एक व्यक्ति अथवा पंचायत चुनाव में खडे़ प्रत्याशी ने इसकी शिकायत प्रशासन से कर दी. साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा उस टेंकर को यहां से हटवा दिया. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-indoor-ot-and-emergency-services-started-in-the-new-building-of-esic-hospital/">आदित्यपुर

: ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन में इनडोर, ओटी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू

किसी एक पक्ष के वोटर या समर्थक को नहीं दिया जा रहा था पानी : ग्रामीण

मालूम हो कि इस मामले में मार्केट के लोगों ने शिकायत करने वालों से सवाल करते हुये कहा कि पानी टैंकर की वजह से चुनाव व वोट कैसे प्रभावित हो सकता है! इस टैंकर का पानी सभी लोग लेतें, चुनाव मैदान में उतरे तमाम प्रत्याशियों के समर्थक व यहां की तमाम जनता को पानी मिलता. उन्होंने कहा कि किसी एक पक्ष के वोटर या समर्थक को ही केवल पानी नहीं दिया जा रहा था. फिर ऐसी सुविधा को हम लोगों से छिनने का कार्य क्यों किया गया! इसका हिसाब जनता व युवा वर्ग ने लेने का निर्णय किया है. गौरतलब है कि चुनाव के बाद उक्त क्षेत्र के लोग पानी को लेकर सेल प्रबंधन के खिलाफ बड़ी आंदोलन करने की तैयारी में अभी से जुटने व संगठित होने लगे हैं. विदित हो कि गर्मी के मौसम में यहां पेयजल की समस्या और गंभीर हो जाती है. यहां पर रहने वाले लोग जब तक पानी नल से भर नहीं लेते हैं तब तक वह अपने-अपने काम पर नहीं जाते है. पेयजल समस्या के कारण इनकी जिंदगी बदहाल हो गई है. यदि लोग रोजगार हेतु काम पर जाते हैं तो वह पानी नहीं भर सकते और अगर पानी भरने के इंतजार में रहेंगे तो वे काम पर नहीं जा सकते हैं. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-the-importance-of-philosophy-in-the-new-education-policy/">चक्रधरपुर:

दर्शनशास्‍त्र का नई शिक्षा नीति में बताया महत्व

पानी की सुविधा नहीं होने से नये भवन में नहीं हो पाया थाना स्थानान्तरित

[caption id="attachment_304056" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/kiriburu-thana-.jpg"

alt="" width="600" height="371" /> पानी के अभाव में बंद पड़ा किरीबुरु का नया थाना भवन.[/caption] उल्लेखनीय है कि मेन मार्केट को-ऑपरेटिव पास पंचायत निधि से वाटर फिल्टर प्लांट लगाया गया है. लेकिन यहां पानी का कनेक्शन या सुविधा नहीं होने की वजह से यह महीनों से बेकार पड़ा हुआ है. वहीं, उक्त क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान हेतु पूर्व मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, विधायक सोनाराम सिंकु आदि द्वारा कई बार डीप बोरवेल कराने का प्रयास किया गया. लेकिन पानी को लेकर सफलता नहीं मिली. साथ ही इसी मार्केट के पीछे पहाड़ी पर पिछले तीन-चार वर्षों से लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से किरीबुरु का नया थाना भवन बनाया गया है. लेकिन पानी की सुविधा यहां नहीं होने की वजह से आज तक नये भवन में थाना स्थानान्तरित नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं, पीडब्ल्यूडी हाटिंग व मंगलाहाट बाजार मे सेल प्रबंधन द्वारा दो सामुदायिक शौचालय बनाया गया है जो पानी के अभाव में अनुपयोगी है. इसे भी पढ़े :  राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-ramesh-bais-reached-rims-will-conduct-routine-checkup/">राज्यपाल

रमेश बैस पहुंचे रिम्स, करायेंगे रूटीन चेकअप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp