Search

किरीबुरु : बराईबुरु में कोरोना के कारण अगले आदेश तक हाट-बाजार नहीं लगेगा

Kiriburu : सारंडा व लौहांचल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बराईबुरु के ग्रामीणों ने गांव में सोमवार और शुक्रवार को लगने वाली सप्ताहिक हाट-बाजार को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. इस संबंध में 6 जनवरी को गांव के मुंडा जुनू पूर्ति, मुखिया पूनम कुई की संयुक्त अध्यक्षता में और बराईबुरु-टाटीबा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम पूर्ति, पूर्व मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, पंसस सरस्वती पूर्ति की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बड़ाजामदा आदि तमाम क्षेत्रों में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की गई. कहा गया कि सभी क्षेत्रों के बीच में बराईबुरु गांव है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/corona-explosion-in-india-new-cases-cross-1-lakh-302-deaths-in-24-hours-in-kerala/">भारत

में कोरोना विस्फोट, नये केस 1 लाख पार, केरल में 24 घंटे में 302 मौत
हाट में उक्त क्षेत्र के लोग आना-जाना करते हैं और बाहरी व्यापारी भी आते हैं. ऐसी स्थिति में बाजार लगने से गांव में भी संक्रमण फैल सकता है. सारंडा क्षेत्र में चिकित्सा की बेहतर सुविधा नहीं होने की वजह से ग्रामीण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसी के मद्देनजर साप्ताहिक हाट-बाजार को अगले आदेश तक बंद किया जाता है. बैठक में सभी ग्रामीणों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने का आदेश दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp