Search

किरीबुरु : लगातार हो रही बारिश से झाड़बेड़ा गांव के पास 50 फीट सड़क टूट कर एक फीट धंसी

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा क्षेत्र में लगातार जारी भारी वर्षा की वजह से छोटानागरा थाना अन्तर्गत सैडल से लगभग दो किलोमीटर आगे झाड़बेड़ा गांव के समीप तीखा मोड़ के पास लगभग 50 फीट सड़क टूटकर  एक फीट धंस गई है. सड़क के टूटने व धंसने से इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन लगभग बंद हो गया है. उल्लेखनीय है कि यह सारंडा की एकमात्र मुख्य सड़क है जो झारखंड और ओडिशा के कई शहरों बड़बिल, बड़ाजामदा, किरीबुरु, मनोहरपुर, जराईकेला, राउरकेला आदि को आपस में जोड़ती है. इसी सड़क मार्ग से झारखंड के रास्ते ओडिशा में लौह अयस्क का परिवहन होता है. इसके अलावा सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं. एक-दो दिन और वर्षा हो जाये और कुछ भारी वाहन किनारे से गुजर जाये तो यह सड़क पूरी तरह से धंस जायेगी. इससे सभी वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Kiriburu-Road-Dhansi-2.jpg"

alt="" width="521" height="1156" />   इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/upa-legislature-party-meeting-begins-at-cms-residence-claims-jmm-discussion-on-drought-political-speculation-some-more/">सीएम

आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक शुरू, JMM का दावा- सुखाड़ पर चर्चा, राजनीतिक अटकलें कुछ और

बेहतर गार्डवाल नहीं होने के कारण धंस रही है सड़क

उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व भी यहां सड़क धंसा था. पथ निर्माण विभाग इसे ठीक कराया था. लेकिन यहां बेहतर गार्डवाल नहीं बनाये जाने की वजह से ऐसी घटना हो गई. ऐसा ही हाल इस मार्ग पर तितलीघाट एवं घाटी के अन्य स्थानों पर भी है, जहां सड़क कभी भी धंस सकती है. अगर इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से नहीं रोका गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp