Search

किरीबुरु : सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से पांड्राशाली बस्ती को मिला नया ट्रांसफार्मर

Kiriburu : बड़ाजामदा के पांड्राशाली बस्ती का ट्रांस्फार्मर खराब हो गया था. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने के लिए सांसद गीता कोड़ा  ने तत्काल ट्रांस्फार्मर उपलब्ध कराया गया. इस कार्य के लिये ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि 3 मई को पंड्राशाली गांव का ट्रांस्फार्मर अचानक जल गया था. ट्रांस्फार्मर जलने के बाद ग्रामीण गर्मी से परेशान थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-youth-killed-one-injured-in-road-accident-in-bharandiya-bandgaon/">चक्रधरपुर:

बंदगांव के भरंडिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

समस्या का समाधान का आग्रह किया गया

[caption id="attachment_303316" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/t-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> नया ट्रांस्फार्मर बदलते ग्रामीण[/caption] गांव के सामाजिक कार्यकर्ता तारिणी आपट और मुखिया पद के प्रत्याशी कुनी कुई इसकी जानकारी सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु को दिया. उनसे समस्या का समाधान का आग्रह किया गया. इसके बाद सांसद गीता कोडा़ ने 24 घंटे के अंदर 4 मई को नया ट्रांस्फार्मर उपलब्ध करा लोगों को भारी राहत दी. तारिणी आपट ने सांसद व विधायक के प्रति आभार जताया. [wpse_comments_template]   फोटोः- नया ट्रांस्फार्मर बदलते ग्रामीण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp