सूद नहीं देने पर पत्थर से किया हमला, गंभीर
वाहन आमने-सामने से पार नहीं हो सकते
[caption id="attachment_317209" align="alignnone" width="600"]alt="" width="600" height="268" /> दोनों किनारे पूरी सड़क में मिट्टी की भराई नहीं किया गया है.[/caption] क्योंकि इस मार्ग से गुवा की दूरी लगभग 3-4 किलोमीटर कम हो जाती है. इस सड़क मार्ग का नए सिरे से पीसीसी ढ़लाई कर निर्माण तो किया गया है लेकिन सड़क के दोनों किनारे पूरी सड़क में मिट्टी की भराई नहीं किया गया है. इससे अगर दोनों तरफ से चारपहिया वाहन आ जाये तो वह किसी भी परिस्थिति में आमने-सामने पार नहीं हो सकती है. क्योंकि इस सड़क पर वाहन को कहीं नीचे उतार कर दूसरे वाहन को रास्ता देने की जगह नहीं है. इसी परेशानी की वजह से चारपहिया वाहन वाले इस मार्ग से आवागमन पुरी तरह से बंद कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण करने वाला ठेकेदार की जिम्मेदारी थी कि वह सड़क किनारे गड्ढे को मिट्टी डाल समतल करे. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भरवाकर रास्ते से आवागमन चालू कराए. [wpse_comments_template]

Leave a Comment