: विशेष अभियान चलाकर पंचायतों में किया जाएगा जन्म-मृत्यु निबंधन : बीडीओ
किरीबुरू : मैकेनिकल विभाग की लापरवाही से किरीबुरू खदान में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा डम्पर

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान में एक बार फिर मैकेनिकल विभाग की लापरवाही से कैटरपिलर कंपनी का 100 टन क्षमता वाला डम्पर संख्या-92 दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा. यह घटना 5 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि उक्त डम्पर का ड्राइवर साइड के आगे का नया सस्पेंशन लगाकर मैकेनिकल विभाग द्वारा चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी. इसके बाद द्वितीय पाली में ऑपरेटर पहला लोड लेकर हॉपर में लौह अयस्क गिराने हेतु डम्पर लेकर जा रहा था. इसी दौरान डम्पर में लगा नया सस्पेंशन बैठ गया. इससे डम्पर एक साइड झुक गया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली. इसे भी पढ़ें : पीरटांड़">https://lagatar.in/pirtand-birth-death-registration-will-be-done-in-panchayats-by-running-a-special-campaign-bdo/">पीरटांड़
: विशेष अभियान चलाकर पंचायतों में किया जाएगा जन्म-मृत्यु निबंधन : बीडीओ
: विशेष अभियान चलाकर पंचायतों में किया जाएगा जन्म-मृत्यु निबंधन : बीडीओ
Leave a Comment