- दर्जनों बकरे, भेड़, मुर्गा, बत्तख की दी गई बलि
Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड के बेतेरकिया गांव में विजया दशमी के दूसरे दिन पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मां दुर्गा की पूजा (दशहरा) की गई. इस दौरान दर्जनों बकरे, भेड़, मुर्गा, बत्तख की बलि दी गई. श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए मां दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर हठभक्ति दिखाई. उड़िया समाज के लोग हर साल बेतेरकिया गांव में दुर्गा पूजा करते हैं. मालूम हो कि बेतेरकिया गांव में बलि देकर मां दुर्गा की पूजा करने की परंपरा 500 साल पुरानी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिए. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी पप्पू गौड़, ग्रामीण मुंडा श्याम पूर्ति, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कोड़ा, सम्मानित आतिथि के रूप में जर्मन पूर्ति, गोमा मार्ली, मिलु पूर्ति, दीपक गौड़, कुष्टो गौड़, छबींद्र गौड़, सुशील गौड़, आलेख गौड़, अनिल गौड़, नरेन्द्र गौड़, गौतम गौड़, परसुराम बेहरा, मैने गौड़, पठानी बेहरा, तपन गौड़, रिकडू गौड़, जगदीश गौड़, संजय पूर्ति, शिवा मरली, मदन पूर्ति, अनिल पूर्ति आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : आकर्षक आतिशबाजी के बीच मेघाहातुबुरु में हुआ रावण दहन
Leave a Reply