: शराबियों का अड्डा बना केएनजे हाई स्कूल, शराब की टूटी बोतल से छात्र का पैर कटा
एस्पायर के कार्यों के संबंध में बताया
[caption id="attachment_340405" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="363" /> बैठक में बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट करते एस्पायर के पदाधिकारी.[/caption] बैठक में एस्पायर के नरेश एवं आरभी रमन ने विस्तारपूर्वक एस्पायर के कार्यों के बारे में बताया कि हमारी संस्था मुख्यतः तीन स्तर जिसमें सुदूरवर्ती क्षेत्र तक पहुंच बनाना, पहुंच बनाकर वहां एनआरबीसी एंव आरबीसी केन्द्र खोल शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना एंव शिक्षक उपलब्ध करा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर कार्य कर रही है. हमारी मुख्य उपलब्धियों में बाल अधिकार सुरक्षा मंच का गठन, 10 वीं कक्षा के बच्चों को अतिरिक्त शिक्षा प्रदान करना, लॉक डाउन लर्निंग, फाउंडेशन लर्निग केंपन, विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्तिकरण करना, सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र का निर्माण, आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण, बालश्रम एवं बालविवाह मुक्त समाज का गठन, बालिका आरबीसी से कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सीधे नामांकन कराना, दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ेने के लिए एनआरबीसी का संचालन आदि शामिल है. इसे भी पढ़ें :गालूडीह:">https://lagatar.in/galudih-mountain-worship-in-ulda-on-july-3-all-preparations-completed/">गालूडीह:
उल्दा में पहाड़ पूजा तीन जुलाई को, सभी तैयारियां पूरी
82 बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ा गया
इस मामले में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. जिसमें जगनाथपुर एवं नोवामुंडी में बाल अधिकार सुरक्षा मंच बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए स्वेछा से प्रतिनिधित्व कर रही है. इस कार्य के तहत 82 बच्चों को बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी से मुक्त कर पुनः शिक्षा से जोड़ा गया. मैट्रिक में 844 बच्चे एस्पायर के अतिरिक्त शिक्षा योजना के तहत शिक्षा ग्रहण किए एवं सभी बच्चे पास हो गए. पहले इस जिला के दो प्रखंड जगन्नाथपुर और नोवामुंडी में हम कार्य करते थे लेकिन अब 18 प्रखंड में कार्य कर रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला में कार्यक्रम विस्तारीकरण के तहत किये गए कार्यक्रमों में तमाम स्कूलों में बालमेला, एसएमसी उन्मुखीकरण, एक्सपोजर विजिट, एफएलएन, स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक हुई. इसे भी पढ़ें :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-mbbs-second-professional-students-exam-form-will-be-filled-from-july-2/">चाईबासा:2 जुलाई से भरा जाएगा एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म
सरकारी भवनों को आरबीसी संचालन के लिए बनाया जाएगा
[caption id="attachment_340406" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="397" /> बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट करते एस्पायर के पदाधिकारी.[/caption] कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माझी ने कहा कि शिक्षा हर वर्ग के लोगों के लिए अतिआवश्यक है. इसके लिए हमारी सरकार सदा आपका सहयोग करेगी. 10 वीं का बेहतर रिजल्ट होने पर अपनी खुशी जाहिर की एवं कहा कि एस्पायर द्वारा जगनाथपुर एवं नोवामुंडी में किये गये कार्य को देखने के लिये सभी विधायक को आना चाहिए. उन्होंने खाली पड़े सरकारी भवनों को एस्पायर द्वारा संचालित आरबीसी संचालन हेतु बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने आगनवाड़ी केन्दों की सूची भी जल्द से जल्द एस्पायर को उपलब्ध करवाने की बात कही ताकि उसका बेहतर संचालन कराकर महिलाओं, बच्चों आदि को अधिक सुविधा व लाभ दिलाया जा सके. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ctc-precision-will-set-up-a-factory-for-manufacturing-of-aero-electronics-tools/">आदित्यपुर
: सीटीसी प्रिसिजन लगाएगा ऐरो इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स निर्माण का कारखाना
मनोहरपुर प्रखंड में कई समस्या हैं : सोनाराम सिंकू
[caption id="attachment_340407" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="499" /> विधायकों को बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट करते एस्पायर के पदाधिकारी.[/caption] जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड में कई समस्या हैं जैसे आगनबाड़ी में पेयजल की समस्या है इसे बहुत जल्द दूर किया जाएगा. मनोहरपुर प्रखंड के 6 पंचायत मेरे विधानसभा क्षेत्र में आते हैं इन पंचायतों में शिक्षा की स्थिति को सुधारने में जरूर सहयोग किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-knj-high-school-became-a-den-of-alcoholics-the-students-leg-was-chopped-off-by-a-broken-bottle-of-liquor/">चाकुलिया
: शराबियों का अड्डा बना केएनजे हाई स्कूल, शराब की टूटी बोतल से छात्र का पैर कटा

Leave a Comment