: डीएसई ने बीडीओ के आदेश पर प्रतिनियोजित शिक्षक का वेतन रोका
ईद मनाने बाहर गये सेलकर्मी पांच मई को ले सकते हैं प्रशिक्षण
वहीं, इस मामले को लेकर मेघाहातुबुरु खदान के पीएंडए विभाग के उच्च अधिकारी ने बताया की मुस्लिम सेलकर्मियों को ईद को लेकर कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव से संबंधित सेलकर्मियों को निर्वाचन आयोग अथवा जिला प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किरीबुरु स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में चार व पांच मई को किया जायेगा. इस के तहत जो सेलकर्मी ईद मनाने बाहर गये हैं, वह पांच मई को प्रशिक्षण कैंप में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ईद के मद्देनजर सेलकर्मियों के इस समस्या को देखते हुये ही हमारे अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी से बात की गयी थी. इस दौरान दो दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर सहमति बनाई गयी है. ऐसे में किसी को अब कोई दिक्कत नहीं होगी. विदित हो कि सेल की किरीबुरु व मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन का संयुक्त प्रशिक्षण सामुदायिक भवन में व गुवा खदान से सेलकर्मियों का प्रशिक्षण गुवा क्लब में चार व पांच मई को सुबह 11 बजे से एक बजे और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक दो पालियों में दिलाने का कार्य होगा. इसे भी पढ़े : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-eid-splendid-in-the-district-since-morning-children-seen-in-colorful-clothes/">जामताड़ा: जिले में सुबह से ही ईद की रौनक, रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए बच्चे [wpse_comments_template]

Leave a Comment