Kiriburu : सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा व चिड़िया खदान के 1086 सेलकर्मियों व अधिकारियों को झारखंड में आयोजित होने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के कार्य में लगाया जायेगा. विदित हो कि किरीबुरु लौह अयस्क खदान से 374, मेघाहातुबुरु से 258, गुवा से 412 व चिड़िया से 42 सेलकर्मी इस चुनावी कार्य में हिस्सा लेंगे. इस संबंध में सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु व गुवा खदान प्रबंधन के प्रशासनिक व कार्मिक विभाग ने अपने-अपने खदानों से सेलकर्मियों व अधिकारियों की सूची उनके मोबाईल व स्टाफ नंबर के साथ जारी कर दिया है. मालूम हो कि ऐसे सेलकर्मियों को खदान के पीएंडए विभाग से मंगलवार दोपहर साढे़ बारह बजे तक अपना तामिला प्राप्त करने का निर्देश जारी किया गया था. हालांकि, तामिला प्राप्त करने से संबंधित समय-सीमा को लेकर मेघाहातुबुरु के मुस्लिम कर्मचारियों में ईद को लेकर थोड़ा विरोधाभास व नाराजगी देखी जा रही है. इस संबंध में मुस्लिम सेलकर्मियों ने कहा कि तीन मई को ईद की वजह से कई सेलकर्मी अपने-अपने गांव या रिश्तेदार के यहां ईद मनायेंगे. इस वजह से वह तामिला प्राप्त नहीं कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े : धनबाद : डीएसई ने बीडीओ के आदेश पर प्रतिनियोजित शिक्षक का वेतन रोका
ईद मनाने बाहर गये सेलकर्मी पांच मई को ले सकते हैं प्रशिक्षण
वहीं, इस मामले को लेकर मेघाहातुबुरु खदान के पीएंडए विभाग के उच्च अधिकारी ने बताया की मुस्लिम सेलकर्मियों को ईद को लेकर कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव से संबंधित सेलकर्मियों को निर्वाचन आयोग अथवा जिला प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किरीबुरु स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में चार व पांच मई को किया जायेगा. इस के तहत जो सेलकर्मी ईद मनाने बाहर गये हैं, वह पांच मई को प्रशिक्षण कैंप में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ईद के मद्देनजर सेलकर्मियों के इस समस्या को देखते हुये ही हमारे अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी से बात की गयी थी. इस दौरान दो दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर सहमति बनाई गयी है. ऐसे में किसी को अब कोई दिक्कत नहीं होगी. विदित हो कि सेल की किरीबुरु व मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन का संयुक्त प्रशिक्षण सामुदायिक भवन में व गुवा खदान से सेलकर्मियों का प्रशिक्षण गुवा क्लब में चार व पांच मई को सुबह 11 बजे से एक बजे और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक दो पालियों में दिलाने का कार्य होगा.
इसे भी पढ़े : जामताड़ा : जिले में सुबह से ही ईद की रौनक, रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए बच्चे