Search

किरीबुरु : नोवामुंडी व जगन्नाथपुर प्रखंड के विभिन्न प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित

Kiriburu :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये बुधवार को नोवामुंडी व जगन्नाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. सभी पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी आज अपने-अपने अंचल कार्यालय जबकि पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंच चुनाव चिन्ह प्राप्त कर चुनावी मैदान में कूद पडे़ हैं. विदित हो कि दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होना है. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सबसे पहला कार्य प्रत्याशियों द्वारा अपना-अपना पोस्टर, बैनर, पर्चा आदि प्रिंट कराने के लिये किया जा रहा है. वहीं, प्रत्याशियों के परिवार अथवा दोस्त अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पिछले कुछ दिनों से निरंतर जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों को अपने-अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा परेशान मतदाता हैं क्योंकि पंचायत स्तर का चुनाव होने की वजह से उनके सभी प्रत्याशियों के साथ बेहतर संबंध व प्रतिदिन का मिलना-जुलना है. वह किसी को इन्कार व नाराज नहीं कर सकते हैं. ऐसे में वे सभी भी आश्वासन का घूंट पिला रहे हैं. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-training-given-to-sail-personnel-regarding-panchayat-elections/">किरीबुरु

: पंचायत चुनाव को लेकर सेलकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

चुनाव में कई ऐसे भी हैं जिनके पास वोट बैंक नहीं

मतदाताओं का साईलेंट वोट किसे मिलेगा ये तो अब मतगणना के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, चुनाव में कई ऐसे भी हैं जिनके पास वोट बैंक नहीं है. फिर भी वह प्रत्याशियों को सैकड़ों वोट दिलवाने का दंभ भर प्रत्याशियों से भया दोहण करने में लगे हैं. लेकिन प्रत्याशी भी इस बात को समझने लगे हैं कि यह गांव, घर व गली, मुहल्ले का चुनाव है. इसमें एक-एक लोग से संपर्क साध वोट के लिये अपील करना होगा. यहां कोई भी सैकड़ों वोट किसी को नहीं दिला सकता है. गौरतलब है कि चुनाव में मतदाता प्रत्याशियों के चरित्र, सामाजिक कार्य, व्यवहार, कैसे लोगों के साथ उठना-बैठना आदि को भी देख उसपर अपना-अपना आकलन लगा रहे हैं. जैसे-जैसे दिन आगे बढे़गा वैसे-वैसे चुनावी शोर और राजनीतिक गतिविधियां तेज होगी. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-will-present-bangles-to-police-officers-on-may-5-raj-sinha/">धनबाद

: भाजपा 5 मई को पुलिस अधि‍कारि‍यों को भेंट करेगी चूड़ि‍यां- राज सिन्‍हा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp