Search

Kiriburu : सड़क पर काफी कम ऊंचाई से गुजरे बिजली के तार दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

Kiriburu (Shailesh Singh) :  सेल की किरीबुरु टाउनशिप के डी टाइप कॉलोनी स्थित मीना बाजार चढ़ाई के समीप मुख्य सड़क से मात्र थोड़ी ऊपर से गुजरी अवैध बिजली की तारें प्रतिदिन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं. इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. इसी स्थान के ठीक बगल में बिजली खंभे से सैकड़ों अवैध बिजली की तारें पास की बस्ती में ले जाई गई हैं, जो हमेशा दुर्घटना को निमंत्रण दे रही हैं. डी टाइप आवासीय क्षेत्र में सेल के सारे अधिकारी रहते हैं, लेकिन इन खतरों को रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है. इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/ranchi-ganja-smuggler-imtiaz-sentenced-to-ten-years/">रांची

: गांजा तस्कर इम्तियाज को दस साल की सजा
उल्लेखनीय है कि सेल की किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु प्रबंधन विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली गरीब जनता द्वारा अवैध रूप से जलाये जाने वाली बिजली के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है. एक भी तार टूटकर जमीन पर अथवा पेड़, झाड़ियों पर गिरा तो उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर बस्ती के बच्चे या आम जनता तथा पालतू जानवर मारे जा सकते हैं. बीच सड़क से काफी कम ऊंचाई से गुजरी तारें और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. इसे भी पढ़ें :  रांची:">https://lagatar.in/ranchi-fire-broke-out-in-jharkhand-ministry-many-goods-and-documents/">रांची:

झारखंड मंत्रालय में लगी आग, कई सामान व कागजात जलकर खाक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp