: देशी शराब के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, 40 लीटर अवैध महुआ जब्त
आंधी की वजह से विद्युत लाइन में खराबी आ गई थी
इस बाबत गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल और मंगल कुम्हार ने बताया कि 13 जून को आंधी की वजह से विद्युत लाइन में खराबी आ गई थी, उसी दिन से पेयजल आपूर्ति बंद है. 15 जून को विद्युत विभाग ने 11 केवी लाइन जहां से इस जल मिनार को बिजली दिया गया था, वहां से बिजली काट दिया. इससे पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गया है. राजू सांडिल ने बताया कि झारखंड सरकार ने डीएमएफटी फंड से सारंडा के गंगदा पंचायत के 14 गांव गंगदा, दुईया, सलाई, घाटकुड़ी, टिमरा, राडुवा, मम्मार, हिनुआ, कासिया-पेचा, सोदा, चुर्गी, दोदारी, रोवाम, कुम्बिया के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु दोदारी गांव में जलमीनार का निर्माण कराया था. [caption id="attachment_337204" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="323" /> छोटानागरा पंचायत की नदी-नाले का पानी पीने लायक नहीं.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-three-day-yoga-camp-organized-at-steel-factory-concludes/">चाकुलिया:
स्टील फैक्ट्री में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
14 गांवों में पेयजल आपूर्ति होना था
उन्होंने कहा कि इस योजना की प्राक्लित राशी 1437.78 लाख रुपये, जल शोध संयंत्र की क्षमता-1.20 एमएलडी, इस योजना के दो जलमिनार जिसमें 1.80 लाख लीटर क्षमता का दोदारी एंव 1.15 लाख लीटर क्षमता का काशिया-पेचा में बनना था, पानी पाइप की कुल लम्बाई- 56 किलोमीटर लगभग, योजना के पानी का श्रोत कोयना नदी है. इसके इंटेक वेल में 20 एचपी का मोटर लगाया गया है. इस जलमीनार से सभी 14 गांवों में पेयजल आपूर्ति किया जाना है. लेकिन सिर्फ दोदारी और कुछ अन्य टोला को छोड़ बाकी गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहा था. सभी गांवों में पाइप लाइन बिछाकर घर घर पानी कनेक्शन देने का कार्य भी अधूरा है. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान कराए अन्यथा सभी गांवों के ग्रामीण सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-raided-muslim-settlement-on-secret-information-drug-peddler-absconded/">आदित्यपुर: गुप्त सूचना पर पुलिस ने की मुस्लिम बस्ती में छापेमारी, ड्रग्स पेडलर फरार
बिजली आपूर्ति ठप है
[caption id="attachment_337204" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="323" /> छोटानागरा पंचायत की नदी-नाले का पानी पीने लायक नहीं.[/caption] दूसरी तरफ छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम ने लगातार न्यूज को बताया की 19 जून की शाम आई तेज आंधी व वर्षा के बाद से छोटानागरा पंचायत के तमाम गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. बिजली नहीं रहने की वजह से बाईहातु जल मीनार से पेयजल आपूर्ति पंचायत के तमाम 10 गांवों में नहीं हो पाई है. इससे सभी परेशान हैं. गांव के नदी-नालों में बारिश का पानी भर गया है. दूषित पानी का उपयोग ग्रामीण किसी कार्य में नहीं कर सकते. विद्युत विभाग जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करें. इससे जलमीनार में लगा मोटर व पंप चल सके और सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल हो सके. [wpse_comments_template]

Leave a Comment