Search

किरीबुरु : सेल की टाउनशिप में 20 घंटे बाद दोपहर 12.10 बजे विद्युत आपूर्ति हुई शुरू

Kiriburu : सेल की किरीबुरु खदान के डीजी प्लांट के पीछे स्थित टाउनशिप फीडर का तार टूटने व अन्य खराबी आने की वजह से मंगलवार की शाम से चार बजे से सेल की किरीबुरु टाउनशिप में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. सेल के विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मरम्मत कर 20 घंटे में बिजली बहाल कर दी. बुधवार की दोपहर 12.10 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हुई. इस संबंध में किरीबुरु खदान के महाप्रबंधक (जीएम) नवीन कुमार सोनकुशरे ने बताया की टाउनशिप फीडर में खराबी आने से यह समस्या उत्पन्न हुई. इसे भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/bcci-rich-with-tatas-entry-in-ipl-earning-1124-crores-from-sponsorship-in-two-years/">IPL

में टाटा की एंट्री से BCCI मालामाल, दो साल में स्पॉन्सरशिप से 1124 करोड़ की कमाई
कल भारी बारिश और कोहरा की वजह से फॉल्ट पता करने में दिक्कत हुई थी. सेल के विद्युत कर्मी समस्या को ठीक करने में लगे रहे और आज दोपहर 12.10 बजे बिजली बहाल हो गई. उल्लेखनीय है कि लगभग 20 घंटे से किरीबुरु में बिजली नहीं रहने की वजह से जनता व दुकानदारों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा. बिजली नहीं रहने की वजह से प्रायः लोगों का मोबाईल, इन्वर्टर आदि का चार्ज खत्म हो गया. लोग एक-दूसरे से सम्पर्क नहीं कर पा रहे हैं. बिजली के अभाव में दुकानदारों का भी अनेक कार्य प्रभावित हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp