Search

किरीबुरु : हाथियों ने साढ़े तीन घंटे तक मचाया उत्पात, कई वाहन सड़कों पर खड़े रहे

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ॐ शांति स्थल मंदिर के समीप एवं टाटीबा गांव क्षेत्र में हाथियों का अलग-अलग झुंड रविवार की शाम से देर रात तक तक उत्पात मचाता रहा. एक हाथी ॐ शांति स्थल मंदिर के नीचे मोड़ एवं मुख्य सड़क पर रविवार की शाम 7 बजे से रात 10.30 बजे तक तोड़फोड़ करता एवं उत्पात मचाता रहा. इस वजह से किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, लगातार न्यूज के संवाददाता, सेल अस्पताल के पदाधिकारी, दो यात्री बस समेत दर्जनों वाहनों में सवार लोग लगभग साढे़ तीन घंटा सैडल गेट में फंसे रहे. कुछ वाहन सवार बड़बिल होते दूसरे मार्ग से किरीबुरु गये. इसे भी पढ़ें : मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-congress-said-manipur-is-waiting-prime-minister-should-make-a-statement-in-the-house/">मानसून

सत्र : कांग्रेस ने कहा, मणिपुर इंतजार कर रहा है, प्रधानमंत्री सदन में बयान दें…

हाथी ने दर्जनों पोल उखाड़ कर फेंक दिए

उक्त हाथी घटनास्थल पर सड़क के दोनों किनारे रेडियम लगे दर्जनों पोल को उखाड़ कर सड़क पर फेंक दिया. एक मोटरसाइकिल को सड़क पर क्षतिग्रस्त कर दिया. मोटरसाइकिल सवार जंगल में भागा और बाद में यात्री बस पर चढ़ कर अपनी जान बचाई. बस के करीब हाथी पहुंचा, जिससे यात्रियों की जान आफत में पड़ी रही. सेल अस्पताल के वरिष्ठ पदाधिकारी बोआस बोदरा के वाहन को भी दौडा़या. चालक वाहन को बैक कर भागता रहा. हाथी को भगाने आये वन विभाग की टीम को दो बार हाथी ने खदेड़ दिया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-hiva-driver-shot-dead-police-engaged-in-investigation/">सरायकेला

: हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ सैडल गेट पर रोकते रहे वाहन

[caption id="attachment_709142" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Kiriburu-SDPO-Hathi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सैडल गेट के पास एसडीपीओ अजीत कुजूर.[/caption] इस दौरान किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुजूर अपने जवानों के साथ सैडल गेट पर ही खड़े होकर तमाम वाहनों व उसमें सवार यात्रियों को रोक वन विभाग के कर्मचारी शंकर पांडेय से निरंतर सम्पर्क बनाकर उन्हें हाथी को मुख्य सड़क से हटाने का निर्देश देते रहे. साढे़ तीन घंटे के प्रयास के बाद लगभग 10.30 बजे हाथी मुख्य सड़क से हटे और लोग किरीबुरु पहुंचे. इसे भी पढ़ें : ATS">https://lagatar.in/joint-action-of-ats-and-ranchi-police-three-arrested-including-rohit-munda-criminal-of-kalu-lama-gang/">ATS

और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कालू लामा गिरोह के अपराधी रोहित मुंडा समेत तीन गिरफ्तार

टाटीबा में पटाखे जला और ढोल-नगाड़ा बजाकर भागाया

[caption id="attachment_709143" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Kiriburu-Saidal-Gate-Vahan.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हाथी के डर से सैडल गेट के पास खड़े वाहन.[/caption] दूसरी ओर सैडल गेट से नीचे टाटीबा गांव के लोग हाथियों के समूह को पटाखे जलाकर, ढोल-नगाड़ा बजा कर गांव क्षेत्र से खदेड़ रहे थे. इससे पहले रविवार की शाम 5 बजे एक हाथी शांति स्थल मंदिर के समीप मोड़ पर घूमता रहा. इसका वीडियो वन विभाग के कर्मचारी कैलाश ने बनाया जो वायरल हुआ. हालांकि यह हाथी कुछ देर बाद लोगों के आवाज लगाने से जंगल में चला गया. सोमवार को शांति स्थल मंदिर में महाभोग का आयोजन हाथियों के आतंक की वजह से स्थगित कर दिया गया है. अब भोग का वितरण लोकेश्वर मंदिर में किया जायेगा. हाथियों के आतंक से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वन विभाग ने पश्चिम बंगाल से हाथी भगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई है, जो 24 जुलाई को चाईबासा से किरीबुरु पहुंच हाथी भगाने के कार्य में लगेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp