Search

किरीबुरु : रेलवे यार्ड विस्तार के लिये गुवा स्टेशन व साइडिंग से हटेगा अतिक्रमण

Kiriburu : चक्रधरपुर रेल मंडल अन्तर्गत डांगुवापोसी के सहायक मंडल अभियंता ने गुवा रेलवे स्टेशन व रेलवे साइडिंग स्थित रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत रूप से बसे लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमित रेलवे भूमि को एक माह में खाली करने को कहा है. रेलवे की नोटिस मिलने के बाद गुवा में रेलवे की जमीन पर बसे सैकड़ों परिवार के सामने आशियाना उजड़ने का खतरा मंडराने लगा है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अब वे कहां जायें. [caption id="attachment_274737" align="aligncenter" width="411"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/kiri-300x200.jpeg"

alt="" width="411" height="274" /> रेलवे यार्ड विस्तार के कार्य में लगे वाहन.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-nss-unit-is-not-getting-funds/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के एनएसएस यूनिट को नहीं मिल रहा फंड

जल्द ही विभागीय कार्य होंगे शुरू    

सहायक मंडल अभियन्ता की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि गुवा में नई लाइन का निर्माण `राइट्स` (यार्ड का विस्तार) के माध्यम से किया जाएगा. कार्य आवंटित कर दिया गया है और जल्द ही मिट्टी काटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे की भूमि को खाली करने के लिए एक माह का नोटिस दिया जाता है. इस बीच अगर मकानों को खाली नहीं किया जाता है तो रेलवे की ओर से कब्जा हटाओ अभियान चलाने का काम किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-workers-protest-against-removal-of-line-box/">धनबाद

: लाइन बॉक्स हटाने का रेल कर्मियों ने किया विरोध
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp