Kiriburu (Shailesh Singh): किरीबुरु-मेघाहातुबुरु व सारंडा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर की शाम लगभग 4.30 बजे से निरंतर जारी मुसलाधार वर्षा की वजह से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि दीपावली के दौरान वर्षा ने उनकी उम्मीदों व कारोबार को प्रभावित कर दिया है. आज के नुकसान की भरपाई पूरे छठ पर्व तक नहीं हो सकती है.
दीपावली को पूरी तरह से प्रभावित कर सकती है बारिश
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली व धनतेरस को लेकर लगाये गये दर्जनों दुकानों के झांप वर्षा की वजह से बंद हैं. दुकान के समान भींगे नहीं इसके लिए समान व दुकान को प्लास्टिक से पूरी तरह से ढंक दिया गया है. कई दुकानदारों ने बैंक से लोन लेकर कारोबार प्रारम्भ किये थे. सारा समान रखा के रखा रह जायेगा इससे वह बर्बाद हो जायेंगे तथा. मौसम का जो हाल है उसे देख यही लग रहा है कि 31 अक्टूबर तक वर्षा निरंतर जारी रह सकती है और दीपावली का पर्व को पूरी तरह से प्रभावित कर सकती है.
[wpse_comments_template]