Search

Kiriburu : सारंडा के गांवों में हर घर, जल, नल योजना फेल - सुशील बारला

Kiriburu (Shailesh Singh) : आदिवासी समन्वय समिति (आस) के संयोजक सुशील बारला ने कहा है कि सारंडा में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. सरकार की हर घर, जल-नल योजना पूरी तरह से फेल है. उन्होंने जारी बयान में कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के दीघा पंचायत अन्तर्गत कुदलीबाद के स्कूल टोला का जलमीनार का सोलर हवा से गिरकर चकनाचूर हो गया है. इससे जलमीनार बेकार पड़ा है. होनहागा टोला के जलमीनार से निर्माण के बाद से ही पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. बुरूसाई टोला के जलमीनार का सप्लाई नल खराब है. गांव के जलमीनार से पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण मजबूरन नाला का पानी पी रहे हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. उसी प्रकार पोंगा, मरंगपोंगा और होलोंगउली में भी जल-नल योजना के अन्तर्गत बनने वाली जलमीनार तीन वर्षों से अधूरी है. इस संदर्भ में उपायुक्त को प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था. [caption id="attachment_900387" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Saranda-Har-Ghar-Jal-Yojna-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कुदलीबाद का जलमीनार का हाल.[/caption] इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-chief-minister-champai-soren-will-attend-the-majhi-pargana-mahal-mahasammelan/">Ghatshila

: माझी परगना महाल महासम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp