Kiriburu (Shailesh Singh) : सहायक आयुक्त उत्पाद, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के निर्देशानुसार 3 एवं 4 अगस्त को अवैध चुलाई शराब अड्डों से भारी मात्रा में चुलाई शराब व जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया. 3 अगस्त को जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गोटई एवं बिंज गांव में अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर छापामारी की गई, जहां से अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया. 4 अगस्त को जिले के टोंटो थाना अंतर्गत दोकट्टा गांव में तथा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत हेसबासा में छापामारी की गई, जहां अवैध चुलाई अड्डे से जावा महुआ एवं चुलाई शराब बरामद हुआ. संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मूसलाधार वर्षा से जलमग्न हुआ करनडीह
Leave a Reply