Kiriburu : अधिशाषी महिला समिति गुआ की अध्यक्ष स्मिता गिरी के नेतृत्व में समिति की अन्य महिलाओं ने सारंडा के जोजोगुटू गांव में 9 अप्रैल को विशेष शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच नये-पुराने कपड़ों का वितरण किया. उक्त महिला समिति की सदस्यों ने अपने-अपने तथा अपने परिचितों के घरों में रखे नये व पुराने कपड़ों को संग्रह कर, सभी कपड़ों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करा उन्हें गांव के तमाम जरूरतमंदों के बीच वितरित किया. गांव के गरीब ग्रामीण इस कपड़ों को पाकर काफी खुश नजर आयी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tuivirs-panchayat-servant-dies-after-falling-into-a-water-filled-drain/">चाईबासा
: पानी से भरी नाली में गिरने से तुईवीर के पंचायत सेवक की मौत महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता गिरी ने कहा कि भविष्य में हमारी संगठन गरीब व जरूरतमंदों के सहायतार्थ आगे भी ऐसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन करते रहेगी. पहले भी समाज, गरीब, खेल प्रेमियों के हित में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान सीमा शरण, सुषमा चंदन, जयश्री नंदकोलियार, निरूपमा दलाय, दीपा राय, गीता दास, गीता आनंद, उप महाप्रबंधक टी सी आनंद, मुंडा कानूराम देवगम आदि दर्जनों मौजूद थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : अधिशाषी महिला समिति गुआ ने गरीबों के बीच नये-पुराने कपड़े बांटे

Leave a Comment