गोविंदपुर से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण
मुख्यमंत्री से मिलने जाने के लिये प्रतिनिधियों का चुनाव
[caption id="attachment_285927" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="197" /> बैठक में शामिल सारंडा वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण.[/caption] ग्राम सभा में नोवामुंडी प्रखंड की मेघाहातुबुरू उत्तरी पंचायत और मनोहरपुर प्रखंड की दिघा पंचायत के ग्राम मुंडा और ग्रामीण उपस्थित हुए. सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने जाने के लिये प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया.
26 जनवरी के बाद से नहीं खुला विटकिलसोय गांव का स्कूल
सभा में विटकिलसोय के मुंडा विमल तोपनो ने कहा कि 26 जनवरी 2022 को झंडोत्तोलन के बाद से आज तक विटकिलसोय गांव का स्कूल नहीं खुला है. बच्चों कि पढ़ाई पूरी तरह ठप है. विटकिलसोय और नयागांव में अभी तक बिजली नहीं आई है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.यह थे उपस्थित
सभा में दिघा मुंडा मसीह चरण तोपनो, विटकिलसोय मुंडा विमल तोपनो, नयागांव मुंडा सुन्दर बोदरा, थोलकोबाद मुंडा गंगाराम होनहागा, तिरिलपोसी मुंडा ब्रजमोहन बांकिरा, करमपदा मुंडा राजेश मुंडा, महेन्द्र होनहागा आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जादूगोड़ा:">https://lagatar.in/jadugoda-taylor-going-from-haldia-to-chaibasa-fell-under-the-culvert-no-casualties/">जादूगोड़ा:हल्दिया से चाईबासा जा रहा टेलर पुलिया के नीचे गिरा, कोई हताहत नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment