Kiriburu (Shailesh Singh) : आजादी का अमृत महोत्सव, "हर घर तिरंगा`` अभियान के तहत सीआरपीएफ-26वीं बटालियन की एफ कंपनी ने कमांडेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित कलैता गांव के स्कूली बच्चों के बीच तिरंगा झंडा वितरण किया. इस दौरान सुबीर कुमार मंडल ने बच्चों के बीच देशभक्ति का जज्बा जगाया. सहायक कमांडेंट ने लोगों से देशहित में कार्य करने तथा देश व समाज के दुश्मनों से दूर रहने को कहा. उन्होंने तमाम ग्रामीणों से अपने-अपने घर में तिरंगा फहराने की अपील की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-crpf-takes-out-tiranga-yatra-in-maoist-stronghold-tholkobad/">किरीबुरू
: नक्सलियों के गढ़ थोलकोबाद में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन की एफ कंपनी ने कलैता स्कूल के बच्चों को भेंट किया तिरंगा

Leave a Comment