: खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर बाघ ने किया हमला, वन विभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई
किरीबुरु : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के क्रसिंग प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में भीषण आग
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के क्रसिंग प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. घटना शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे की है. आग लगने से खदान का उत्पादन प्रभावित हुआ. जिस समय आग लगी उस समय सेलकर्मियों की नाइट शिफ्ट की ड्यूटी खत्म हुई थी और ए शिफ्ट की ड्यूटी शुरू हो रही थी. अचानक सेलकर्मी व ठेका मजदूरों ने इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगा हुआ देखा तो सभी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सभी आग बुझाने में लग गये. लेकिन आग तब तक पैनल के केबल विकराल रुप धारण कर लिया था. घटना की सूचना तत्काल सीआईएसएफ को दी गई. सीआईएसएफ के पदाधिकारी व जवान आग बुझाने के यंत्र व रेत आदि लेकर पहुंचे. हालांकि घटनास्थल पर धुआं काफी भर जाने और घुटन होने की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. इसके बावजूद आग बुझाने का केमिकल और भारी मात्रा में रेत डाल लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस आग बुझाने में सीआईएसएफ जवानों का अहम योगदान रहा. अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ता. इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी">https://lagatar.in/sitamarhi-tiger-attacked-two-women-working-in-the-field-no-action-taken-by-forest-department/">सीतामढ़ी
: खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर बाघ ने किया हमला, वन विभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई
: खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर बाघ ने किया हमला, वन विभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई

Leave a Comment