Kiriburu (Shailesh Singh) : फ्लडलाइट लोकल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाना है. गुरुवार को महिलाओं के फाइनल मैच एमडब्लूटीसी एवं सुपर गर्ल्स के बीच खेला जाएगा. लूजर्स क्लब, मेघाहातुबुरु-किरीबुरु प्लेयर्स ग्रूप एवं सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में मैच आयोजित की जा रही है. 9 वां फ्लडलाइट लोकल क्रिकेट प्रतियोगिता का महिला व पुरुष टीम का अलग-अलग फाइनल मुकाबला शाम सात बजे से प्रारम्भ होगा. पुरुषों का फाइनल मुकाबला सुपर किंग्स एवं राइजिंग वारियर्स के बीच खेला जायेगा. फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम एवं अन्य सेल के उच्च अधिकारी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : भनगांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में भय व्याप्त